News

अस्ताचलगामी सूर्य भगवान् की पूजा करने गंगा तटो पर पहुंची व्रती महिलाएं
फोटोसहित
चुनार, मिर्जापुर। सूर्य उपासना के दूसरे दिन बुद्धवार को नगर के बालू घाट, टेकौर शिवाला घाट, बहरामगंज, बावन भगवान मन्दिर घाट सहित क्षेत्र के अदलपुरा शीतला धाम घाट, सीखड़ घाट, मेंड़िया स्थित गंगा तट पर अस्ताचलगामी सूर्य भगवान् की पूजा करने के लिए व्रती महिलाओ ने गंगा तट पर परिवार एवं बच्चो के साथ पहुच कर गंगा स्नान करने के पश्चात घाट पर बेदी बना कर पुत्र की कामना एवं उनके दीर्घायु होने की कामना के साथ छठी मइया की कठिन ब्रत का शुभारंभ किया। छठ पूजा के मद्देनजर नगर पालिका परिषद द्वारा घाट की सफाई व प्रकाश, घाट पर बैरेकेटिंग, दलदल स्थल के पास सूचना बोर्ड लगाया गया है। सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधिक्षक मंजरी राव, कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्या दलबल के साथ ही अधिशासी अधिकारी राजपति बैस, जलकल अभियंता सौरभ प्रकाश सिंह, सफाई निरीक्षक लालमणि, गौरव पांडेय, राहुल आदि पालिका कर्मचारी गंगा घाट पर भ्रमण करते रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!