तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे दो युवक घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना अंर्तगत कस्बा चौकी क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले के सड़क पर पैदल जा रहे है युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया, जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन बुधवार की सुबह सत्यानगंज निवासी मुन्नू विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गिय मोती लाल (40) वर्ष, घर से कही जा रहा था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार युवक कन्हैया विश्वकर्मा पुत्र मनोज (30) वर्ष धक्का मार दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के मदद से स्थानीय सीएचसी भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
गिट्टी लदी ट्रक पल्टी, तीन मजदूर घायल
अहरौरा, मिर्जापुर।
चकिया मुख्य मार्ग पर स्थित चन्दौली बॉर्डर के मदारपुर ट्रक पलट गई जिसमें तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्षेत्र के चंदौली बॉर्डर के पास गिट्टी से लदी ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई जिसमें तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दिन बुधवार को महुली निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र नंदलाल (45) वर्ष, मानिकपुर निवासी भानु पुत्र सुखदेव (45) वर्ष, कजाकपुर कृष्ण माधव उर्फ पप्पू पुत्र किशन लाल (40) वर्ष, तीनो घायलों को ग्रामीणों ने अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
टीएसआई ने यातायात नियमो की दी जानकारी
चुनार, मिर्जापुर। यातायात माह नवंबर 2024 के उपलक्ष्य में नागरिक, वाहन चालकों, छात्र/ छात्राओं को यातायात नियमो की जानकारी के लिए दुर्गा मंदिर मोड़ व रेलवे क्रासिंग पर टीएसआई राजनारायण ने यातायात नियमों/संकेतों का सदैव पालन करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाये व तीन सवारी न बैठाए, चार पहिया वाहन चलाते समय सिटबेल्ट जरुर लगाए आदि नियमों से संबन्धित बैनर लगाया।