स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सुचिस्मिता मौर्या के पक्ष मे किया जनसंपर्क
फोटोसहित
मिर्जापुर।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुचिस्मिता मोर्य को भारी मतों से जिताने के लिए आए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पहाडी ब्लाक के ग्राम सभा कनौरा घाट मे प्रधान संघ के प्रदेश सचिव राजेश यादव के निवास पर आमजन को संबोधित किया। तत्पश्चात वहां से चेंदूली एवं गोपालपुर में भी ग्राम चौपाल लगातार भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में मतदान के लिए समर्थन मांगा।
साथ में एमएलसी श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, गीता यादव, नितिन विश्वकर्मा, वीरेंद्र प्रताप यादव, कमलेश यादव, लक्ष्नधारी यादव, रंजीत यादव, शिवसागर यादव, अवधेश यादव, अंकुर यादव, प्रदीप यादव, मनोज यादव, शंकर यादव आदि सभी लोग साथ में मौजूद थे।
उधर, मझंवा विधानसभा उपचुनाव मे एनडीए (भाजपा) गठबंधन की विधानसभा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने बुधवार को मंडल मझंवा के ग्राम दामोदरपुर, गोधना, लरवक, दियांव, आंही,आर्यनगर के जनता जनार्दन से घर घर सम्पर्क किया। इस दौरान जनता जनार्दन से उन्होने कहाकि 20 नवम्बर को चुनाव चिन्ह कमल के फूल खाना नम्बर 3 के सामने वाला नीला बटन दबाकर सेवा का अवसर और जीत का आशीर्वाद प्रदान करें। प्रत्याशी के साथ जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से मंडल प्रभारी शिव कुमार राय, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, जितेन्द्र तिवारी, नितिन विश्वकर्मा, रमाकात विश्वकर्मा, विनोद मौर्य, भुल्लन तिवारी, सिध्दी सिंह, शिवपूजन मिश्रा, राजाराम मौर्य, सतीश सिह, राजेन्द्र मौर्य, जयशंकर राय, रामसागर उपाध्याय, छोटे लाल भारतीय, गन्नुराम पटेल, अखिलेश पटेल, मनीष चौबे, डा किशोर लाल पटेल, सच्चिदानंद दूबे आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। यह जानकारी मझंवा विधानसभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।