विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मझंवा विधानसभा उपचुनाव मे एनडीए भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी सूचिष्मिता मौर्य ने गुरूवार को भाजपा पहाड़ी मंडल के ग्राम पंडरी, शिवलोक मंदिर स्थित ब्रह्म कुमारीज के ओम शांति भवन, टेढ़ा, दाढ़ीराम, पुतरिहा, गुरखुली, सागर सेमर चौराहा, परसनपुर, टौगा, चादलेवा, समबना के आम जनता जनार्दन से घर घर सम्पर्क किया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं मझवा विधानसभा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने जनता जनार्दन से 20 नवम्बर को चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर खाना नम्बर 3 के सामने वाला नीला बटन दबाकर सेवा का अवसर और जीत का आशीर्वाद माँगा। साथ में कौशाम्बी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने मझंवा भाजपा प्रत्याशी सूचिष्मिता मौर्य के साथ आम जनता से जनसम्पर्क के दौरान बातचीत में कहा कि मझंवा के विकाश के लिए वोट करे। आज आम गरीब आदमी को मोदी योगी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाएं पीएम किसान सम्मान निधि, आवास, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लाभ से ख़ुश है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव केवल जातिवाद का जहर घोलकर उपचुनाव जीतना चाहते है, लेकिन आम जनता इनके चाल को समझ चुकी है। जनता मझंवा के विकाश के लिए वोट करने जा रही है।
प्रत्याशी जनसम्पर्क में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राजेश सोनकर, जितेन्द्र तिवारी, कृष्ण कुमार अग्रहरि, गोपाल सिंह, अमित गुप्ता, हीरामणि भारतीय, सिद्धार्थ सिंह, सजय मौर्य, अशोक राय, कृष्ण नरायण सिंह आदि रहे। इस आशय की जानकारी मझंवा विधानसभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।