News

डा. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल मे वार्षिकोत्सव अभ्युदय मनाया गया; व्यक्तित्व निर्माण के थीम पर संस्कार महोत्सव हुआ आयोजित

0 एजुकेट योर ब्वाय चाइल्ड टू रेस्पेक्ट गर्ल्स”,”वर्क शुड बी डन फॉर सेल्फ सैटिस्फैक्शन नॉट अदर्स”, “एक्ट एकॉर्डिंगली लाइक यू वांट योर चाइल्ड टू बी”, ” जैसा बोओगे वैसा काटोगे”, “इमोशन ऑफ़ किड्स”, ” कन्टीन्यूस एफर्ट एंड डेडिकेशन लीड्स तो सक्सेस”, ” शिव स्तुति” की भव्य प्रस्तुति
मिर्जापुर। 

नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रविवार की रात्रि बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव – अभ्युदय को इस वर्ष व्यक्तित्व निर्माण के थीम पर संस्कार महोत्सव आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य लोगों तक इस बात को पहुँचाना था की जीवन में शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी बहुत आवश्यक है। जब इन दोनों का विद्यार्थी जीवन में सामंजस्य हो तब ही विद्यार्धी का उत्तोरत्तर विकास संभव है।

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ सुमन जैन, जन शिक्षण संस्थान के संस्थापक सुनील जैन एवं विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने श्री गणेश जी एवं माँ विंध्यवासिनी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ एवं प्रीती सर्राफ ने विद्यालय की प्रेरणास्त्रोत डॉ सरला सर्राफ के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार के तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहाकि ऐसे शिक्षा प्रेरक और संस्कार पूर्ण कार्यक्रम से ही विद्यार्थियों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व निखरता है। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन एवं कुशल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह का मौहाल एवं शिक्षा डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को प्रदान किया जा रहा है उससे निश्चित ही विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा।

कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक थीम बेस्ड कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें “गणेश वंदना”, “एजुकेट योर ब्वाय चाइल्ड टू रेस्पेक्ट गर्ल्स”,”वर्क शुड बी डन फॉर सेल्फ सैटिस्फैक्शन नॉट अदर्स”, “एक्ट एकॉर्डिंगली लाइक यू वांट योर चाइल्ड टू बी”, ” जैसा बोओगे वैसा काटोगे”, “इमोशन ऑफ़ किड्स”, ” कन्टीन्यूस एफर्ट एंड डेडिकेशन लीड्स तो सक्सेस”, ” शिव स्तुति”, “गीता सार”, “इफ़ेक्ट ऑफ़ सोशल मीडिया “, “संस्कार विथ मॉडर्न ऐज”,”पपेट डांस” आदि प्रमुख थे। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की अतिथियों ने खूब तारीफ़ की।

कार्यक्रम में सत्र 2023-24 के टॉपर बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कृत किया गया। साथ ही साथ सभी कक्षाओं के बेस्ट अटेंडेंस, मॉनिटर, वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन एवं स्कूल कैप्टन को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने कहा की डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में स्वच्छ, अनुशासित एवं संस्कारयुक्त परिवेश में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है, जो आने वाले समय में विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ एवं प्रीती सर्राफ ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी अध्यापक एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विद्यालाय के सभी अध्यापक एवं स्टाफ को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर जनपद के कई विशिष्ट जन उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!