News

टीबी फ्री ग्राम पंचायत बनाने इंटर कालेज के विद्यार्थियो को डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने किया जागरूक

0 कहा- टीबी मरीजो को एक नवम्बर से ₹500 की बजाय मिलेंगे ₹1000
0 प्रधानो से संपर्क कर निरक्षर मित्र बनकर टीबी मरीजो को गोद लेने की की अपील
फोटोसहित
मिर्जापुर।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 को जनपद के क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के नेतृत्व में विकास खंड राजगढ़ अंतर्गत सक्त्तेशगढ़ क्षेत्र में टीबी फ्री ग्राम पंचायत बनाने के उद्देश्य को सकारात्मक रूप देने हेतु सिद्धनाथ इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को टीबी तथा एचआईवी रोग के संदर्भ में जागरूकता किया गया।
कार्यक्रम में सतीश यादव द्वारा टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से वर्तमान समय में दी जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि अब टीबी के इलाज ले रहे प्राइवेट एवं सरकारी श्रेणी के मरीजों को शासन स्तर से इलाज के दौरान एक नवम्बर से ₹500 के स्थान पर रुपया 1000 प्रतिमाह देने का प्राविधान पारित किया गया है।
श्री यादव द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं आदि से अपील किया जया कि आप सभी अपने आसपास किसी भी बताए गए टीबी लक्षण से प्रभावित व्यक्ति को पाते हैं, तो उन्हें तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का देश हित में प्रयास अवश्य करें, जिससे कि हम सभी इस गंभीर बीमारी से अपने को सुरक्षित स्थिति में पा सकें।
एचआईवी काउंसलर जैद अहमद द्वारा विद्यालय में एचआईवी के संभावित लक्षणों एवं इलाज के विषय में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की उपरोक्त टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही साथ ग्राम सभा जौगढ एवं बरगवां के सम्मानित प्रधानों से संपर्क कर मरीजों को गोद लेने व अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने में सराहनीय सहयोग की अपेक्षा की गई।
कार्यक्रम के दौरान राजगढ़ एसटीएस अजीत कुमार सिंह, पीपीएसए टीम सदस्य मनभावन आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!