News

एनडीए प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद ने मांगे वोट

मिर्जापुर।
बुधवार, 13 नवंबर को एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा अरुण सिंह ने सीटी ब्लॉक के ग्राम सभा नकहरा पंचतला होटल में, पहाड़ी ब्लॉक के ग्रामसभा माँ शारदा लॉन भरपुरा में तथा मझवां ब्लॉक के ग्रामसभा लरवक के सारनाथ मंदिर के प्रांगण में जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा पूर्व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक किया। मुख्य अतिथि ने तीनों ब्लॉकों के प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एनडीए गठबंधन प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या के पक्ष में 20 नवम्बर 2024 को कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने मोदी एवं योगी की डबल इंजन की सरकार के कार्यों की विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने गाँवों से लेकर कस्बों एवं शहरों में इस डबल इंजन की सरकार की विकास एवं उपलब्धियों पर अनेकानेक बातों को बताया तथा उन्होंने कहा कि आपकी प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या दूसरी बार इस विधानसभा की प्रत्याशी हैं। मीरजापुर के मझवां विधानसभा में जबसे डबल इंजन की सरकार है सबसे ज्यादा विकास योजना इसी विधानसभा को दिया गया है। जैसे – मेडिकल कॉलेज हो, इण्डियन ऑयल टर्मिनल, केन्द्रीय विद्यालय, आयुष हास्पिटल, महिला राजकीय विद्यालय इत्यादि विकास कार्य हुए हैं।
उन्होंने साथ में जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा पूर्व ग्राम प्रधानों से अपील किया कि आप लोग अपने ग्राम सभाओं एवं क्षेत्रों में मोदी व योगी के विकास पर चर्चा कर एनजीए गठबंधन की प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या के पक्ष को मजबूत कर अधिक से अधिक वोट दिलवायें।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, एम0एल0सी0 श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, सांसद भदोही बिनोद कुमार बिंद, सीटी ब्लॉक प्रमुख पुष्प कुमार पटेल, पहाड़ी ब्लॉक प्रमुख इन्द्र बहादुर पाण्डेय, मझवां ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, धनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के साथ – साथ सभी मण्डल के मण्डल अध्यक्षगण उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!