चुनार, मिर्जापुर।
चुनार नगर के लाल दरवाजा मुहल्ला स्थित पोस्टमार्टम हाउस को जनपद में स्थानांतरित करने के विरोध में पालिका सभासदों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने वुद्धवार को तहसील पहुँचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा को सौपा।
कहा कि पोस्टमार्टम हाउस कई दसको से संचालित हो रहा है और अहरौरा, अदलहाट, जमालपुर आदि थानों के अन्तर्गत होनेवाले घटना व दुर्घटना में मृत हुए शवों का पोस्टमार्टम चुनार में ही होता है। समाचार पत्र के माध्यम से पता चला है कि नगर मे स्थित पोस्टमार्टम हाउस को जिलें मे समायोजित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शासन को पत्र लिखा गया है। यदि ऐसा हुआ तो स्थानीय लोगों के अलावा सोनभद्र, चन्दौली, वाराणसी से लगे गाँव मे होने वाले दुर्घटनाओं से हुए मृत ब्यक्तिको के पोस्टमार्टम कराने के लिए लंबी दूरी तय करनी पडेगी, जो क्षेत्र की जनता के साथ अन्यायपूर्ण कार्यवाई होगी। जनहित को ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम हाउस को जिले के पोस्टमार्टम हाउस मे समायोजित न किया जाय। इस दौरान सभासद गौतम जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता बिजय बहादुर सिंह, पूर्व सभासद व शक्ति केन्द्र संयोजक ज्योति प्रकाश सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष अजय शेखर पाण्डेय, सभासद अंशू राय, विकास कश्यप, मोनू कुमार, शनि सेठ आदि मौजूद रहे।