चुनार, मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के भरेहठा गाँव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवको की मौत हो गरी।
जानकारी के अनुसार चुनाव कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव निवासी 19 वर्षीय गरीब पुत्र बलधारी, 22 वर्षीय विजय पुत्र स्व रामआसरे व जमालपुर थाना क्षेत्र के बसई गाँव निवासी 21 वर्षीय हलचल पुत्र मनोज तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मंगलवार की शाम को घर से जमुई बाजार के लिए गए थे। जहां विजय का भाई संतोष फुलकी का दुकान लगाता है, उससे मिले और वहां से देर रात तीनों वापस घर के लिए आ रहे थे। बताया जाता है वह सभी अभी भरेहठा गांव के पास पहूचे थे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही विजय और गरीब की मौत हो गई। हलचल गंभीर स्थिति मे देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान बुद्धवार कि सुबह मौत हो गई। कोतवाली के अपराध निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि किसी राहगीर ने पहले 108 एंबुलेंस को फोन किया एंबुलेंस गई और घूम कर वापस चली गई कोई दिखाई नहीं दिया इसके बाद किसी व्यक्ति ने 112 पुलिस को सूचना दिया जिस पर पहुंची पुलिस ने पहुंच कर खोज बीन किया काफी देर बाद सड़क किनारे झाड़ी में तीनों गिरे पड़े हुए थे जहां गरीब व विजय की घटना स्थल पर मौत हो गई थी वहीं गंभीर रूप से जख्मी हलचल को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई मृतक तीनों आपस में दोस्त थे। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर विजय के बड़े भाई संतोष कुमार ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए तहिरर दिया पुलिस ने तहरीर लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी किया।
इनसेट मे…
पकरी के पेड की डाल में प्लास्टिक के पट्टे से लटककर युवक ने दी जान
चुनार, मिर्जापुर।
चुनार थाना क्षेत्र के दरगाह शरीफ मुहल्ले मे स्थित तेंदुआ पहाड़ पर मंगलवार की रात युवक ने आंगन में लगे पकरी के पेड की डाल में प्लास्टिक के पट्टे से लटककर अपनी जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज।बुद्धू (28) पुत्र छोटेलाल परिवार के लोगों के साथ रात में खाना खाने के बाद सोने की बात कहकर कमरे में चला गया रात लगभग 10.30 बजे जब परिवार के लोग घर का मुख्य दरवाजा बंद करने पहुचें तो देखा कि युवक प्लास्टिक के पटटे के सहारे डाल से लटका हुआ है।यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए और लोग रोने चिल्लाने लगे आवाज सुन आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाईयों में वह तीसरे नंबर का था।लगभग दो वर्ष पूर्व मृतक के एक अन्य भाई ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया था।