News

मिर्जापुर में 15 नवंबर को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ; इन मार्गो पर जाने से बचें, रहेगा रूट डायर्जन

मीरजापुर।

शुक्रवार, 15 नवंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद मीरजापुर मे आगमन होने जा रहा है। प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्नवत डायवर्जन किया गया है। सीओ यातायात ने बताया कि

1- शहर क्षेत्र में भारी वाहनो का प्रवेश प्रातः 06.00 बजे कार्यक्रम समाप्ति तक वर्जित रहेगा।

2- कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आ रही सभी प्रकार की बसों को NH-135 हाईवे-मार्ग से होते हुए अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ मार्ग दिया जायेगा। इन बसों को डी.आई.जी. मोड़ तिराहा से डी.आई.जी. कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति नही होगी।

3- जनसभा में प्रतिभाग करने आये सामान्य चारपहिया वाहनो को अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति होगी।

4- VVIP/VIP पासयुक्त चार पहिया वाहनो को डी.आई.जी. तिराहा मोड़ से वाया डी.आई.जी. कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की ओर जाने की अनुमति होगी, जहां पर VVIP/VIP पार्किंग में ये वाहन पार्क होगें।

5- बथुआ तिराहे से समोगरा बाई-पास तक सभी प्रकार की बसों (सभा वाली बस व सामान्य बस सभी) व सामान्य चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा, बथुआ तिराहा से समोगरा की तरफ जाने वाले वाहनो को वाया राबर्ट्सगंज, बरकछा होते हुए समोगरा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

 

6- इसी प्रकार समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों ( सभा वाली बस व सामान्य बसों को भी) को वाया बरकछा, मुहकोचवा, राबर्ट्सगंज तिराहा होकर बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

7- बथुआ तिराहा से DIG तिराहे की तरफ व समोगरा बाईपास से DIG तिराहे की तरफ केवल जनसभा में प्रतिभाग करने आ रहे VVIP/VIP व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनो को ही आवागमन की अनुमति होगी , अन्य सभी वाहन वाया राबर्ट्सगंज तिराहा, मुंहकोचवा, रामटेक चौराहा बरकछा, समोगरा बाईपास, से आवागमन करेगें।

8- आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!