सेंट मेरिज स्कूल मे बाल दिवस पर वार्षिक खेलोत्सव का हुआ आयोजन
0 खेल व्यवस्था एवं अनुशासन में ग्रीन हाउस प्रथम स्थान, ब्लू हाउस द्वितीय स्थान और रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहा
फोटोसहित
मिर्जापुर।
गुरुवार 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर नगर के पीली कोठी स्थित सेंट मेरिज स्कूल के प्रांगण में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर बी फादर जेकब बोना डिसूजा एवं बच्चों के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर नेहरू जी को याद किया गया और वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। 400 मीटर दौड़ में 6 से 12 तक के बच्चों ने भाग लेकर स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर मे कक्षा 6 से 8 में बालक वर्ग में अंकुर बिंद ग्रीन हाउस, ओम सिंह 8बी रेड हाऊस एवं नवीन कुमार 8डी गोल्ड हाऊस, तो वही बालिका वर्ग में आराध्या सिंह 7 सी ग्रीन हाउस, आस्था दुबे 8 बी ब्लू हाउस और सृष्टि नंदिनी 7डी डी रेड हाउस क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ मे 9 से 12 संवर्ग में विकास कुमार 12 ए ग्रीन हाऊस, ऋषभ तिवारी 10 सी रेड हाऊस और सत्यम यादव 11 बी गोल्ड हाऊस तो वहीं बालिका वर्ग में भूमि पांडे 9डी ग्रीन, कृति 12 बी ब्लू और अंशिका आनंद 11 सी रेड ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। खेल के मुख्य अतिथि कटरा कोतवाली के एसएचओ अजीत सिंह रहे। उन्होंने बच्चों को खेल भावना से प्रसन्न होते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में फादर जेकब बोना डिसूजा ने अपने अभिभाषण से बच्चों को एवं उनके खेल के प्रदर्शन की सराहना की। विद्यालय के खेल अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के खेल व्यवस्था एवं अनुशासन में ग्रीन हाउस प्रथम स्थान, ब्लू हाउस द्वितीय स्थान और रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहा।