‘वेदवाणी’ की अनुगूँज से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
0 वार्षिकोत्सव में दिखा नौनिहालों का कौशल
0 सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मानवीय मूल्यों की दिलाई याद
0 डैफोडिल्स तीन वर्षों से बना हुआ है पूर्वांचल टॉपर
फोटोसहित
मीरजापुर। गुरूवार, 14 नवंबर को बाल दिवस की संध्या बेला में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब ने अपना वार्षिक समारोह “वेदवाणी” का आयोजन कर बच्चों को अनूठा उपहार दिया। ‘वेदवाणी’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों के मूल में आंतरिक ज्ञान का पावन संदेश निहित था। ज्ञान अपनी संस्कृति का, ज्ञान अपने गौरवशाली इतिहास का, ज्ञान अपनी वैदुष्यपूर्ण परंपराओं का। कार्यक्रम का संदेश था- अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने का, असत्य से सत्य की ओर चलने का।
वार्षिकोत्सव की मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव को स्कूल कौंसिल द्वारा ‘गेस्ट ऑफ ऑनर ‘ दिया गया। उन्होंने अपने संबोधन में डैफोडिल्स स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह की सराहना करते हुए कहा कि आप दोनों की सोच का दायरा बहुत विस्तृत है। आप केवल अपने स्कूल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे मीरजापुर के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। शिक्षा के अतिरिक्त समाज के कमजोर वर्ग के लिए आपका योगदान बहुत सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डा० संजय मुसद्दी, कहानीकार एवं लेखिका डा० रंजना जायसवाल, समाजसेवी सी. पी. गुप्ता, आशीष गोयनका, वैभव तथा साक्षी कपूर ने समारोह को सुशोभित किया।
अतिथियों के साथ डायरेक्टर ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत देव वंदना से हुई। चारों वेदों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए सामवेद से संगीत के उद्भव पर प्रकाश डाला गया। आर्केस्ट्रा पर स्कूल के बच्चों ने स्वर , लय और ताल की मनोहारी प्रस्तुति दी। एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मार्गदर्शक के रूप में स्कूल डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने अपने वक्तव्य में सभी का अभिनंदन किया और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए अनेक योजनाओं की चर्चा की। ‘प्रोत्साहन’ के अंतर्गत वरिष्ठ प्रवक्ता अरविंद अवस्थी और लक्ष्मी जायसवाल को उनकी सेवा और समर्पण के लिए ‘लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड तथा प्रिंसिपल, संकटमोचन ब्रांच मिट्ठू बैनर्जी, निहारिका सेठ व शिवा श्रीवास्तव को उनकी दीर्घकालीन सेवा के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षिका अर्चना धीमन को फुल अटेंडेंस के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल को गौरवान्वित करने वाले टॉपर विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इस विरासत को बरकरार रखे। इस अवसर पर डैफोडिल्स स्कूल के तीस वर्ष पूरा होने पर स्कूल के लगभग 30 पुरा छात्र – छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त हैंडबॉल और कराटे विजेताओं के साथ महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल महोदय से पुरस्कृत स्काउट एंड गाइड टीम को भी सम्मानित किया गया।
कदम से कदम मिलाकर चलते हुए एकता और आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से शानदार मार्च पास्ट किया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल राजेश प्रताप सिंह राठौर ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
प्राकृतिक सौंदर्य की ओर ध्यान आकर्षित करने की प्रेरणा देने वाले सीज़न डांस से दर्शक काफी प्रभावित हुए। अक्षय ऊर्जा का स्रोत एवं सात रंगों के साथ प्रकाश देने वाले सूर्य के संदर्भ को रेखांकित करते हुए ‘ रंग लो’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘ संगच्छध्वम्’ की भावना से ओतप्रोत’ एकता’ कार्यक्रम को भी बहुत सराहा गया। ‘ शिव तांडव ‘ की रोमांचक प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया। “विनम्रता ही अहंकार को पराजित कर सकती है ” ऐसा संदेश देता हुआ हिंदी नाटक ‘ तेजस्वी परशुराम ‘ भी आकर्षण का केंद्र रहा। बीच – बीच में हास्य रस की भी बयार बही। समर्पण का पाठ पढ़ाता सूफ़ी नृत्य भी अच्छा लगा।
आत्म सुरक्षा की कला सीखते बच्चों द्वारा कराटे की प्रस्तुति की भी खूब सराहना हुई। देश के रक्षकों की याद दिलाता ड्रामा ‘ आर्मी एक्ट’ पर भी खूब तालियां बजीं।
काली तांडव ‘ ने नारी सशक्तीकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया। जूलियस सीजर ‘ अंग्रेजी नाटक भी सराहा गया। कथक नृत्य और भरतनाट्यम व पाश्चात्य नृत्य को मिलाकर फ्यूजन की प्रस्तुति बेहतरीन रही। गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित नाटक ‘ मोक्ष’ आकर्षक रहा। फेस्टिव डांस एवं स्काउट एंड गाइड के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों का ध्यान खींचा। मिक्स डांस पर दर्शक भी थिरकते हुए दिखे।
अंत में स्कूल की उप प्रधानाचार्या सुमिता दत्ता ने अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन हेड ब्वाय हर्ष शुक्ला, हेड गर्ल साक्षी दुबे, वाइस हेड ब्वाय हर्ष दुबे , वाइस हेड गर्ल अनमता, पावनी खत्री एवं मान्या अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ अभिभावकों की उपस्थिति से स्कूल का प्रांगण खचाखच भरा था।