एपेक्स ट्रस्ट के तत्वाधान में 468 का हुआ निःशुल्क शुगर टेस्ट
फोटोसहित
मिर्जापुर।
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की संरक्षता में एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक, चुनार द्वारा चुनार तहसील एवं मिर्जापुर रेलवेस्टेशन एवं एपेक्स सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी पर वृद्ध रोग और डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ अंकित सिंह एवं फिजीशियन डॉ गौरी चौहान, डॉ जेसिम रेहमान की परामर्श संग निःशुल्क ब्लड शुगर एवं रक्तचाप जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1140 मरीजों का रक्तछाप और 468 का ब्लड शुगर नापते हुए विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित सलाह प्रदान की गई। एपेक्स के डीन प्रो डॉ सुनील मिस्त्री ने एपेक्स इंस्टिट्यूट के कार्डियोलॉजी एवं आयुर्वेद, फार्मेंसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्रों और फैकल्टी को शिविर के कुशल संचालन हेतु बधाई देते हुए शुगर के प्रभाव से हृदय, किडनी, मस्तिष्क, हड्डी एवं जोड़ों, पैरों के अल्सर, त्वचा और पाचन संबधित होने वाली दीर्घकालिक बीमारियों से अवगत कराया।