लायंस क्लब के डायबिटिक अवेयरनेस प्रोग्राम मे 3500 लोगो का किया गया उपचार
0 मीरजापुर शहर के 18 बूथ पर हुआ आयोजन
0 मिर्जापुर के इतिहास मे पहली बार जबरदस्त शिविर का हुआ आयोजन
फोटोसहित
VIMLESH AGRAHARI
MIRZAPUR.
मिर्जापुर के इतिहास मे पहली बार जबरदस्त डायबिटिक शिविर का आयोजन हुआ। गुरुवार, 14 नवंबर 2024 को वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर लायंस क्लब मिर्जापुर के तत्वावधान मे मिर्जापुर शहर के 18 बूथों पर एक साथ डायबिटिक चेकिंग का अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया। जिसमे 3500 से अधिक लोगो ने शुगर जाच कराकर स्वास्थ्यगत परामर्श चिकित्सको से प्राप्त किया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन नितिन अग्रवाल ने बताया कि मिर्जापुर लायंस क्लब द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से कैंप लगाया गया था, जिसमें लगभग हर कैंप में 200 लोगों के डायबिटिक (शुगर)चेक किए गए और उसमें से लगभग 50% ऐसे थे, जिनको हाई शुगर था और उनको जानकारी नहीं थी।
क्लब द्वारा यह कैंप हर साल किया जाता है। क्लब के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप से जनता में डायबिटीज के प्रति जागरूकता आई है और यह बहुत ही जरूरी अवेयरनेस प्रोग्राम रसा। कैंप के संयोजक लायन डॉक्टर चंद्रकेतु के माध्यम से यह आयोजन किया गया। उन्होंने प्रयास करके लगभग सभी बूथ पर बाहर से डॉक्टरों की टीम बुलाई थी, जिसका शहर के लोगो ने लाभ लिया।
लायन डॉक्टर चंद्रकेतु ने बताया कि जो भी मरीज आज का पर्चा लेकर आएंगे। उन्हें निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। बहुत ही सक्सेसफुल यह प्रोग्राम मिर्जापुर पब्लिक के लिए किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बलबीर सिंह बग्घा, लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर लायन क्षितिज शर्मा, लायन क्लब मिर्जापुर कोषाध्यक्ष अनिल बर्नवाल, अनूप अग्रवाल, लायन संगीता अग्रवाल, लायन मनोज मैनी, किशन अग्रवाल, कुशाग्र बंसल, रोहित बरनवाल, भावना अग्रवाल, उमाशंकर पांडेय, प्रशांत अग्रवाल, आलोक अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में लायन सदस्य उपस्थित रहे।