News

बाल दिवस पर जिला सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित किशोरों ने किये विविध आयोजन
0 अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने चाचा नेहरू के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
फोटोसहित
VIMLESH AGRAHARI
MIRZAPUR.
उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन में नवागत जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा के आदेशानुसार 14 नवम्बर 2024 को चाचा जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस/बाल दिवस जिला सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित किशोरों द्वारा पेंटिंग, डान्सिग, नाटक, कुकिंग कार्यक्रमों के आयोजन का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या के अध्यक्षता में किया गया।
जिला सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित कुल 72 किशोरों ने चाचा जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस/बाल दिवस काफी उत्साह एवं उल्लास से अपने-अपने प्रतिभावों पेंटिंग, गीत, लोकगीत, डान्सिग, नाटक, कुकींग खेलकूद को उकेरा और उपस्थित डीएलएसए सचिव मीरजापुर विनय आर्या, डीएलएसए सचिव सोनभद्र शैलेन्द्र यादव, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे पल्लवी सिंह, पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार को भाव विभोर किये।

मीरजापुर डीएलएसए सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने चाचा जवाहर लाल नेहरू के प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए प्रवासित किशोरो को बताया कि सभी बच्चे काफी होनहार है, सबको पढ़ाई करना चाहिए और हुनरमंद बनना चाहिए ताकि सम्प्रेक्षणगृह से बाहर होने पर कुछ रोजगार परक कार्य करने में सक्षम हो। बच्चो को शिक्षापरक, रोजगार परक मोबाईल रिपेयरिंग, चायनिज डिस बनाने का प्रशिक्षण समय-समय पर सम्प्रेक्षणगृह में दिलाया जा रहा है और शिक्षा की किताबे वितरित की जा रही है। डीएलएसए सचिव के समक्ष बच्चों के पेंटिग, गीत, लोकगीत, डान्सिग, नाटक, कुकींग, बैडमिंटन, रस्सा कसी आदि खेलकूद को प्रस्तुत किया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को सचिव ने मेडल देकर पुरस्कृत किया।
सोनभद्र डीएलएसए सचिव/ अपर जनपद न्यायाधीश शैलेन्द्र यादव ने प्रवासित किशोरो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाने अन्जाने जो गलती हो गयी है सम्प्रेक्षणगृह से बाहर होने पर बच्चों उस गलती दुबारा नहीं करना जिससे तुम्हे सर्मिन्दा होना पड़े और पढ़ाई प्रभावित न हो।
एसीजेएम पल्लवी सिंह ने प्रवासित किशोरो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि जो गलतीयों हो गई है उनको भूलते हुए नये जीवन की शुरूआत शिक्षा, रोजगार इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनावें।
बाल दिवस कार्यक्रम में सहायक दीपक श्रीवास्तव, विवेक द्विवेदी, लल्लन प्रसाद, टीचर डा. राकेश कुमार पाण्डेय, आनन्द सिंह एवं सम्प्रेक्षणगृह के समस्त स्टाफ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!