Uncategorized

एपेक्स फार्मेसी के बी.फार्मा एवं डी.फार्मा के छात्रों का तीन लाख पैकेज मे हुआ प्लेसमेंट

मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, चुनार ने अपने छात्रों के करियर में नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर प्रदान किया। प्राचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री के नेतृत्व में स्थापित प्लेसमेंट इकाई ने बी.फार्मा और डी.फार्मा के अंतिम वर्ष एवं पासआउट छात्रों का यूएसवी फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, बद्दी और बड़ौदा में चयन सुनिश्चित किया। चयनित छात्रों को क्वालिटी अधिकारी, क्यूए ट्रेनी ऑफिसर एवं प्रोडक्शन अप्रेंटिस जैसे पदों पर नियुक्त किया गया। एपेक्स इंस्टीट्यूट के तीन छात्रों – आकाश पटेल, रजत सिंह एवं अमित तिवारी को प्रतिष्ठित यूएसवी फार्मास्यूटिकल्स कंपनी में स्थान मिला। प्लेसमेंट इकाई के सदस्य, डॉ. अभय वर्मा और डॉ. विवेक कुमार पटेल नियमित रूप से छात्रों को अच्छे उद्योगों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। छात्रों की इंटरव्यू ट्रेनिंग और तकनीकी सुदृढ़ता हेतु समय-समय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन भी किया जाता है। यूएसवी फार्मास्यूटिकल्स एक प्रमुख फार्मा कंपनी है, जो अमेरिका और यूरोपीय देशों को अपनी दवाओं का निर्यात करती है। एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!