News

मालवीय दीपावली पर 7 हजार दीपकों से  जगमगाया बीएचयू का साऊथ कैम्पस

फोटोसहित (53)

मिर्जापुर।

25 दिसम्बर को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मालवीय जयंती 2024 का सफल आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रातःकाल आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र एवं परिसर के अधिकारियो द्वारा मालवीय उद्यान मे मालवीय प्रतिमा के समक्ष देवाधिदेव पूजन के साथ दिन का शुभारंभ किया। मालवीय जयंती 2024 के अंतर्गत छात्र कल्याण पहल समिति (राजीव गांधी दक्षिणी परिसर) की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम (23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024) का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे मुख्यतः रंगोली,  मेहंदी, पेंटिंग, कोलाज़, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्लासिकल नृत्य तथा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें परिसर के छात्रों द्वारा प्रतिभाग लिया गया तथा छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतिवर्ष के भाँति इस वर्ष भी मालवीय दीपावली का आयोजन किया गया। इस वर्ष के मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार मिश्रा जनपद न्यायधीश मिर्जापुर, समानित अतिथि विनय आर्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा अतिथिगण में एडवोकेट अनुपम द्विवेदी अधिवक्ता हाई कोर्ट रहे। मुख्य अतिथि, आचार्य प्रभारी एवं अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन कर सांयकाल में मालवीय दीपावली का शुभारंभ किया गया। तदोपरांत छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों सहित परिसर वासियों द्वारा दीपक जलाया गया। इस वर्ष परिसर में सात हजार (7000) दीपक जलाये गए औऱ आकाश प्रदीप भी उड़ाए गए। इस वर्ष छात्र कल्याण पहल समिति (राजीव गांधी दक्षिणी परिसर) की ओर से एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्रों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इनमे मुख्यतः नृत्य, गायन, कविता पाठ आदि कार्यक्रम शामिल थे। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परिसर के सभी शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारी गण, विद्यार्थीयो और सभी अन्तःवासियों ने बढ चढ कर भाग लिया और उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!