News

ब्लाक मुख्यालय नरायनपुर मे स्थानांतरित करने की उठाई मांग
चुनार, मिर्जापुर। चुनार नगर में संचालित नरायनपुर ब्लॉक कार्यालय को नगर से हटाकर नरायनपुर में स्थापित करने के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि नारायणपुर ब्लॉक कार्यालय का नाम सिर्फ कागज व सरकारी पन्नों पर ही लिखा जाता है, जबकि यह ब्लॉक कार्यालय तो नारायणपुर में है ही नहीं बल्कि यह चुनार तहसील के नगर पालिका क्षेत्र में है, जो नारायणपुर से 25 किलोमीटर दूरी पर है, वहीं से ब्लॉक को संचालित किया जा रहा है। दूर होने की वजह से दूर दराज की ग्रामीण सरकार की लाभकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाती है। ऐसे मे नारायणपुर ब्लॉक कार्यालय को नगर से हटाकर नरायणपुर में ही स्थापित किया जाए। नारायणपुर ब्लॉक कार्यालय को नरायणपुर में स्थापित करने के लिए पर्याप्त जगह ग्राम रायपुरिया में सहकारी शीत गृह में है, जो लंबे अर्से से बंद पड़ा है। यहां ब्लॉक कार्यालय स्थापित होने से इर्द-गिर्द के सैकड़ो घरों के गरीब जनता को रोजी-रोटी के लिए दर-दर की ठोकर नहीं खानी पड़ेगी और स्व व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह मांग 2017 से लगातार किया जा रहा है उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान विजय कुमार प्रजापति, राजकुमार मिश्रा, बाबा राम, अनिल, डॉ राजेश कुमार सिंह, रामकुमार, बनवारी लाल, पूजा, अनीता देवी, महेंद्र नाथ, चंद्रशेखर, नीतू, सिंधु रानी, गोल्डी कुमारी, रितु देवी आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!