मिर्जापुर।
जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था अन्वी फाउंडेशन के तत्वावधान मे शुक्रवार को जलालपुर मुसहर बस्ती में 200 गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पहल ठंड के इस मौसम में उन लोगों की मदद के लिए की गई, जिन्हें इसकी सबसे वास्तव मे ज्यादा जरूरत रही। बता दे कि अन्वी फाउंडेशन का उद्देश्य हमेशा समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाना और जरूरतमंदों की मदद करना रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने न केवल कंबल वितरित किए, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग का संदेश भी दिया।
प्रबंधक/सचिव विवेक सिंह राजपूत ने बताया कि हम उन सभी शुभचिंतकों और दानदाताओं का धन्यवाद करते हैं, जिनकी मदद से यह कार्यक्रम सफल हुआ है।
प्रबंधक/सचिव विवेक सिंह राजपूत ने कहाकि इस तरह से एकजुट होकर समाज में प्रेम और सहानुभूति का संदेश सभी को फैलाना चाहिए और संपन्न लोगो को विपन्न लोगो की सेवा मे तत्पर रहकर सर्वहारा समाज के लिए दान का भाव रखना चाहिए, क्योकि आपका सहयोग, किसी के जीवन में बदलाव ला सकता है। बताया कि अन्वी फाउंडेशन भी खुशियां बांटने का एक कदम थीम के साथ सर्वहारा समाज के लिए तत्पर रहता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक/सचिव विवेक सिंह राजपूत, साशविता सिंह, एड.अंकित तिवारी, एड. प्रणव चतुर्वेदी, रानू रितेश टन्डन, नदीश कुमार, विख्याति, शुभम अग्रवाल, विवेक गायवाल, हिमांशी जायसवाल, कुसुम गुप्ता, मोनिका यादव, विशाल जायसवाल, डॉ शिवांगी शुक्ला, अल्फा सिंह, रूपा गुप्ता, डॉ नीलू कपूर आदि लोगो के सहयोग स्व कार्यक्रम सफल हो पाया।