News

भदोही के कारीगर ने कालीन मे उतारी सीएम योगी की चित्र; डीएम ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री के चित्र कालीन को किया भेंट

संत रविदास नगर, भदोही।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार मुलाकात लखनऊ में किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कालीन निर्माता इम्तियाज़ अहमद की टेक्सटिको कंपनी के बुनकर रोहित कुमार द्वारा बनाई गई मुख्यमंत्री जी के चित्र कालीन को सप्रेम भेंट किया, जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की।

जिलाधिकारी ने जनपद की उपलब्धियों को बताते हुए जनपद के समग्र विकास हेतु मा. मुख्यमंत्री जी से संवाद किया। डीएम ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि जिला कारागार के बुनकर बंदियों द्वारा महाकुंभ प्रयागराज 2025 का “लोगो” प्रतीक चिन्ह सहित अन्य धार्मिक कालीन जैसे श्री राम, महादेव, गणेश ,राधा कृष्ण, मछली आदि के चित्र कालीन बनाई गई है जिसको महाकुंभ प्रयागराज के ओडीओपी स्टाल पर प्रदर्शनी व विक्रय हेतु लगेगी और देश-विदेश के लोग भदोही की मखमली कालीन की छटा से रूबरू होंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!