मिर्जापुर। वैश्य समाज देश की प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहता है। देश की आर्थिक संरचना की रीढ़ के रूप में देश के आर्थिक आधार पर हो रही मजबूती के लिए हम संकल्पित हैं। देश भर के 365 उपवर्गों को साथ लेकर चलने की परंपरा ही समरसता है। वैश्य समाज में अगड़े पिछड़े दोनों वर्गों के वैश्य जन को साथ लेकर चलना ही हमारे समरस स्वभाव का प्रतीक है। उक्त बातें अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वधान में नगर के बाज़ीराव कटरा स्थित ग्रैंड कृष्णा के सभागार में आयोजित सामाजिक समरसता सहभोज व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कही।
इस दौरान श्री गुप्ता ने वैश्य समाज के सभी उपवर्गों को साथ संगठित होने तथा समाज के प्रतीक प्रकल्प में भागीदारी बढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने समाज के युवाओं को बढ़-चढ़कर राजनीति में हिस्सा लेने आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि व संगठन के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने वैश्य समाज में रोटी-बेटी के संबंध को बढ़ाने के लिए अभियान चलाने की बात करते हुए कहा कि इस अभियान के बढ़ने से हमारी संस्कृति व पहचान को बल मिलेगा। जल्द ही हम प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित कर विंध्य की धरा पर इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने कहाकि जिले के सभी विकास खंड, नगर पंचायत तथा पालिकाओं में संगठन का गठन किया जाएगा। उन्होंने शिखा अग्रवाल को महिला शाखा का जिलाध्यक्ष व अजय सेठ को कछवां नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान विधि सेवा के लिए पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता आशुतोष अग्रवाल, राजनीतिक सेवा के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमारी खत्री, शिक्षा सेवा के लिए प्रदीप गुप्ता, साहित्यिक सेवा के लिए डॉ रंजना जायसवाल, व्यापार जगत से संजय रैदानी, खेलकूद से युवा धावक आर्यन गुप्ता को वैश्य रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपचंद जैन व व्यापारी नेता राम जयश्री अग्रहरि को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री निखिल गुप्ता, नगर अध्यक्ष नयन जायसवाल, उमा बरनवाल, शैलेन्द्र रस्तोगी, गुंजा गुप्ता, रंजन जायसवाल, कौशलेन्द्र गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम गुप्ता, महेश अग्रहरि, श्याम सरण, अशुकांत चुनाहे, डॉ जे. के. जायसवाल, अलंकार जायसवाल, बृजेश गुप्ता, अनुज उमर, गिरीश बरनवाल, विजय गुप्ता, वंदना गुप्ता, भावना बरनवाल, पूजा केशरी, रिंकी गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, रवि बरनवाल, हिमांशु अग्रहरि, रवि गुप्ता, राजकुमार स्वर्णकार आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ नेता पन्ना लाल बुंदेला ने किया।