चुनार, मिर्जापुर।
नवयुवक अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण सोमवार को तहसील परिसर में समारोह पूर्वक किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिले की सांसद एवं भारत सरकार मे वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने लगभग दस मिनट में सभी पदाधिकारियों को एक साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अधिवक्ता के पास पीड़ित पक्ष बहुत ही उम्मीद व अपेक्षा लेकर आता है। ऐसे में आपको कोई कार्य करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सदैव आप सभी के साथ हूँ। उन्होंने कहा कि पिछले दो कार्यकाल में अधिवक्ताओं के लिए बहुत कार्य की हूँ और इस बार भी आप लोगो की जो भी समस्याए और मांगे है, उसे भी पूरा करने कराने का प्रयास करुगी। तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष मुन्नू प्रसाद गुप्ता एड0 ने तहसील परिसर में क्लाइंट शेड / अधिवक्ता कक्ष निर्माण कराने के संबंध में मांग पत्र सौपा। आयोजन मे विशिष्ट अतिथि के रुप मे जिला सहकारी बैंक सोनभद्र मीरजापुर के चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र नाथ द्विवेदी ने किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजरीराव, वरिष्ठ नागरिक मेजर कृपाशंकर सिंह सहित मय अधिवक्ता गण मौजूद रहे।