मिर्जापुर।
सोमवार को स्टेशन रोड, रतनगंज, आवास विकास कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में आयोजित सिख समाज के लोहड़ी कार्यक्रम में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
गुरुद्वारे सहित सिख समुदाय के लोगों ने बड़े ही धूमधाम से लोहड़ी का त्यौहार अपने घरों पर मनाया। सरदार जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह सरना ने सपने निवास पर लोहड़ी मनाते हुए बताया कि लोहड़ी सिखों का प्रमुख त्यौहार है।
इस त्यौहार के माध्यम से सूर्य देव व अग्नि देव का आभार व्यक्त किया गया। उनकी कृपा से ही फसल अच्छी होती है। आने वाली फसल में किसी भी तरह की समस्या न हो, साथ ही परिवार में आने वाले नए मेहमान जैसे नई बहू, बच्चा या फिर हर साल नई फसल के स्वागत के लिए लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोगों में प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह सरना सहित तमाम लोग रहे।