मिर्जापुर।
अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ई० राम लौटन बिंद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद जनसंपर्क कार्यालय स्थित पटेल चौक (भरुहना) जनपद मिर्जापुर में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी, महान क्रान्तिकारी किसान नेता एवं महान मूलनिवासी बहुजन नायक, अमर शहीद तिलकामांझी का 240वां शहादत दिवस मनाया गया। शहादत दिवस के इस पुनीत अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने वीर, महान क्रान्तिकारी अमर शहीद तिलकामांझी जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शत-शत नमन किया।
इस दौरान उन्होंने वीर शहीद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तीर धनुष से लड़ने वाले भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और कभी समर्पण नहीं किया। अंग्रेजों व स्थानीय सामंतों के खिलाफ आदिवासी एवं दलितों गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाले तिलका मांझी जी के शहादत को आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेगी। ज्ञात हो अपना दल एस द्वारा प्रादेशिक स्तर पर तिलका मांझी जी का शहादत दिवस सोनभद्र जनपद में मनाया जा रहा है। जिसमे केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। जिसके लिए उन्होंने मिर्जापुर में विविध कार्यक्रम करते हुए सोनभद्र की ओर प्रस्थान किया।
इस दौरान प्रदेश सचिव चिकित्सा मंच डॉक्टर आरके पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष महिला मंच नमिता केसरवानी, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती राधिका बेलदार, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, शंकर सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष वरुण पटेल, हर्षित पटेल, आनंद तिवारी, अमरनाथ बिंद, राहुल ओझा, सुनील मुसद्दी, शेरू पटेल, रिंकू पटेल, अनिल कुमार मौर्य आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।