मिर्जापुर

मिर्जापुर।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने सभी किसान बंधुओं को सूचित है कि सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मेकैनाईजेशन फार इन-सीटू मैनेजेमेंट आफ क्राप रेजिड्यु योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों के अवशेष/अतिरिक्त आवंटन के सापेक्ष आवेदन वर्ष 2024-25 हेतु बुकिंग दिनांक 21 जनवरी 2025 को मध्याहन 03 बजे से प्रारंभ है, जो दिनांक 04.02.2025 की रात्रि 12ः00 तक की जा सकती हैं। बुकिंग हेतु विभागीय दर्शन पोर्टल www.agridarshan.up.gov.in पर यंत्र पर बुकिंग प्रारम्भ’’ लिंक पर क्लिक कर आनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं कृषि यंत्रो के आवेदन हेतु बुकिंग प्रक्रिया यथा- समस्त प्रकार के फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत एवं कस्टम हायरिंग सेंटर पर अधिकतम 80 प्रतिशत अनुदान देय है। समस्त प्रकार के सब मिशन आन एग्रीकल्चर मेकैनाईजेशन वाले कृषि यंत्रों पर 40 से 60 प्रतिशत अनुदान कार्य योजना के अनुसार देय है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। योजनान्तर्गत कृषि यंत्रो हेतु पंजीकृत कृषक आवेदन कर सकते है। आवेदन के समय ही कृषक को यंत्रवार निर्धारित जमानत धनराशि आनलाइन जमा करनी होगी द्य लक्ष्य अवशेष न रहने पर एवं ई-लाटरी में चयनित न होने वाले सम्बंधित कृषकों को जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी। रु० 10001(दस हजार एक) से रु०100000(एक लाख) तक अनुदान के कृषि यंत्रो हेतु जमानत धनराशि रु० 2500 होगी द्य रु०100000(एक लाख) से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रो हेतु जमानत धनराशि रु०5000 होगी। यंत्र आवेदन श्रेणीवार अनुदान संख्या-11 में केवल सामान्य एवं पिछड़ी जाति, अनुदान संख्या-83 में केवल अनुसूचित जाति एवं अनुदान संख्या-81 केवल अनुसूचित जनजाति श्रेणी के कृषक पात्र होंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!