मिर्जापुर। जनपद के विभिन्न चौराहे एवं तिराहे पर माननीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा देश के संस्कृति एवं ऐतिहासिक घटनाक्रमों से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमाओं को लगाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल द्वारा शासन से विगत दिनों पत्र लिखकर मांग की गई थी कि जनपद मिर्जापुर में दूधनाथ तिराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा और लालगंज के हलिया तिराहा पर शबरी माता जी की प्रतिमा स्थापित की जाए।
महाराणा प्रताप जहां देश के स्वाभिमानी योद्धा के प्रतीक है, वहीं शबरी माता रामायण की वह आदर्श पात्र हैं, जिन्होंने दलित-आदिवासी समाज का मस्तक उस समय ऊंचा कर दिया था, जब स्वयं भगवान राम स्वयं उनके कुटिया में आए और उनके जूठे बेर को खा कर माता के समान उन्हें सम्मान दिया।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल द्वारा दोनों ही महापुरुषों की प्रतिमाओं को जनपद के दो स्थानों पर लगाने के लिए शासन से अनुरोध किया गया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है जिस कारण क्षेत्र की जनता में हर्ष है।
अब दोनो चौराहों का सांसद निधि से सुंदरीकरण कराकर प्रतिमा स्थापना का कार्य किया जाएगा