मिर्जापुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सत्र के द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन
फोटो सहित
मिर्जापुर।
रविवार, 25 जनवरी 2025 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सत्र के द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) बीना देवी सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अखिलेश नारायण मिश्रा तथा मुख्य वक्ता के रूप में वसीम अकरम अंसारी थे। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने ग्राम भरूहना में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता पर रैली का आयोजन किया। तत्पश्चात महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शिविर के दूसरे एवं बौद्धिक सत्र में वसीम अकरम अंसारी ने स्वयंसेवकों को मतदान से संबंधित प्रमुख जानकारियां उपलब्ध कराई साथ ही बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का आवाहन किया। साथ ही जिन स्वयंसेवकों ने 18 वर्ष की उम्र पार कर ली है, उन्हें ऑनलाइन निर्वाचन कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जयप्रकाश जी द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय ने किया तथा अतिथियों का आभार डॉक्टर राम मोहन अस्थाना कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई ने किया। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार पटेल, आशुतोष सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ. अवधेश शुक्ला, बृजेंद्र श्रीवास्तव तथा अन्य अध्यापक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!