मिर्जापुर

हमारे विकास के लिए राष्ट्र को दुनिया में आगे ले जाने एक प्रण दिलाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस: मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी

0 मतदाता सूची जितनी ही होगी शुद्ध, उतनी ही मजबूत होगी लोकतांत्रिक व्यवस्था: जिला निर्वाचन अधिकारी

0 मतदाता जागरूकता के प्रति विभिन्न स्कूलो द्वारा रैली निकालकर लोगो को किया गया जागरूक

0 लोकगायकों व स्कूली छात्र-छात्राओ के द्वारा मतदाता जागरूकता पर गीत के
अतिरिक्त प्रस्तुत किये गये विविध आकर्षक कार्यक्रम
मिर्जापुर।
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विकास भवन के आडीटोरियम में भव्य मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निंरजन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पूर्व विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राओ एवं एन0सी0सी0 कैडटो के द्वारा मतदाता जा्रगरूकता से सम्बन्धित बैनर पोस्टर के साथ रैली निकाली गई, रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर जी0इआई0सी0 ग्राउंड से रवाना किया गया, मतदाता जागरूकता रैली का समापन विकास भवन में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में संस्काल पब्लिक स्कूल के बालिकाओं के सरस्वती वंदना, मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया एवं स्वर्गीय काशीराम बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। एवं सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकार शिवलाल गुप्ता व उनकी के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित ‘हमार बिटिया भयील बा सयान पिया करी मतदान……….., व ‘आज मतदाता पर्व हौ मनाई ल मिलके गीत गाईला ना…….. सुनाया तथा सूफिया बेगम द्वारा देवी व मतदाता जागरूकत पर अपनी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके 10 नए मतदाताओं को मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा मतदाता पहचान दिया गया व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सुपरवाइजर व बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित शपथ भी दिलाई गई।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। जो हमारे विकास के लिए राष्ट्र को दुनिया में आगे ले जाने के लिए एक प्रण दिलाता है कि हम कैसे देश को आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप किस प्रकार का जनप्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो विश्व में हमारे देश को स्थापित कर सके इसलिए निर्वाचन आयोग 2011 में 25 जनवरी को 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया और तभी से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि और इस समय इसका लोगो है (प्रतीक चिन्ह) कि मतदान से बढ़कर कुछ भी नहीं हम मतदान अवश्य करेंगे इसी परिकल्पना को लेकर प्रत्येक बूथ पर यदि कोई मतदाता बनने से छूट गया है तो उसका भी नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि महिलाएं मतदाता सूची में काफी पीछे चल रहे हैं उनको और तेजिगत से मतदाता सूची में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत का है जहां पर वर्तमान में 100 करोड़ मतदाता हो गए हैं और इसमें 29 करोड़ युवा मतदाता हैं इसलिए इसको और गंभीरता से लिया जा रहा है कि युवाओं को इस बारे में जरूर शिक्षित करने की आवश्यकता है कि मतदान करना है और मतदान करने के लिए शपथ लेना है और इसमें शपथ लेते हैं कि हम जाति धर्म भाषा और किसी प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान करेंगे और यह शपथ इसलिए लिया जाता है कि हम ऐसे व्यक्ति का चुनाव करें जिसके लिए आजादी के समय में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने त्याग किया उस त्याग की प्रतिपूर्ति के लिए उनका सम्मान करने के लिए इस देश को आगे ले जाएं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने कार्यक्रम के माध्यम से बहुत ही सरल ढंग से बताया। उन्होंने कहा की चर्चा है कि प्रशासनिक विभिन्न व्यवस्थाओं में शासन की व्यवस्थाएं होती हैं उसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था अच्छी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था ही ऐसी व्यवस्था है जो प्रत्येक व्यक्ति के हितों के बारे में विचार करती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए हमारे संविधान की स्थापना हुई एक लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना हुई निर्वाचन प्रक्रिया की स्थापना हुई 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्रदान किया गया यह सभी व्यवस्थाएं हमारे लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाती हैं। उन्होंने कहा कि संविधान ने मतदान करने की जो शक्ति दी है प्रत्येक मतदाता के हितों की चिंता करने का व्यवस्था को करता है तो वह लोकतांत्रिक व्यवस्था ही है इसमें किसी भी मतदाता को अपेक्षित नहीं किया जाता है और आपके पास प्रति 05 वर्ष में मतदान करने का अधिकार है किंतु यह व्यवस्था तभी मजबूत हो सकती है निर्वाचन कि हमारी मतदाता सूची जितनी ही शुद्ध होगी उतनी ही यह व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कई जगह ऐसी भी है जहां पर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाली बेटियों का मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाया जाता है, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसी बेटियों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपनी बेटियों का मतदाता पहचान पत्र 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर अवश्य बनवाएं और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें। की अतिरिक्त सभी बीएलओ भी इसका विशेष ध्यान दें कि आपके क्षेत्र में 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रही बेटियों का मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं यदि युवा ही अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो वह अपने अधिकारों को कैसे जान पाएंगे। उन्होंने कहा कि आपके लिए कैसी नीतियां बनेगी क्या अधिकार आपको मिलेंगे यह सभी आपके लोकतांत्रिक व्यवस्था में आपके मतदान पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखा जाता है कि जब भी मतदान होता है तो सभी के द्वारा मतदान नहीं किया जाता है आप सभी से अपील है कि जब भी आपको यह सुनहरा अवसर प्रदान हो तो अपने घरों से निकलकर सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने अधिकारों को अधिक शक्तिशाली बनाएं। क्योंकि इतना अधिक आप मतदान करेंगे उतना ही अच्छा जनप्रतिनिधि आप अपने लिए चुन सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता शुरुआत हुई क्यों इसका एक सर्वे किया गया और उसे सर्वे में यह निकलकर आया कि 25 प्रतिशत युवा वर्ग के मतदाता हैं और वह मतदान करने नहीं जाते हैं साथ ही साथ उनके मतदाता पहचान पत्र भी नहीं बने हैं इसी को लेकर के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी अपने स्थापना दिवस के अवसर पर 2011 से निरंतर मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया जिसे भारतवर्ष के प्रत्येक जनपदों में मनाया जाता है और इसके दो उद्देश्य हैं प्रथम 18 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु के जो मतदाता हैं उनका नाम मतदाता सूची में जुड़े उसमें महत्वपूर्ण भूमिका बीएलओ सुपरवाइजर की होती है। दूसरा उद्देश्य वोटिंग के दौरान उसे समय युवा वर्ग की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है यह भागीदारी विगत वर्षों में बढ़ी भी है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, तहसीलदार सदर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व युवा मतदाता उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!