मिर्जापुर

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की कार्ययोजना और सहकार से समृद्धि योजना की की समीक्षा

मिर्जापुर।
शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेन्द्र कुमार सिंह अध्यक्षता में रॉबर्ट्सगंज स्थित विकास भवन में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की कार्य योजना, सहकार से समृद्धि योजना की समीक्षा, पैक्स कंप्यूटराइजेशन के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र के चेयरमैन डॉ जगदीश प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले दिनों संपन्न बैंक प्रबन्ध समिति की बैठक मे विविधिकरण योजनार्न्तगत ऋण वितरण कर व्यवसाय में वृद्धि करने तथा बकाये की वसूली कर बैंक की एन०पी०ए० कम करने हेतु शाखा प्रबन्धको को निर्देश निर्गत करने का निर्णय लिया गया था। जिसे अमली जामा पहनाने के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की कार्य योजना पर चर्चा हुई।
बैठक में बैंक सचिव/सीईओ राजकुमार यादव, जनपद सोनभद्र के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (सह0), शाखा प्रबंधक, बी पैक्स के सचिव व सम्मानित किसान बंधु उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!