मिर्जापुर

मां की हत्या करने वाला कलियुगी पुत्र गिरफ्तार

सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में मां की हत्या करने वाले फरार बेटे को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है शहर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
आपको बताते चलें की थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में गत दिवस मोहल्ला पूर्णागिरी में पुत्र द्वारा अपनी माताजी पर फावड़े से प्रहार कर दिया था। जिससे माँ की मौत हो गई थी।

इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 42/2025 धारा 103 बीएनएस पंजीकृत किया था। पंजीकृत अभियोग की विवेचना व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर नामजद अभियुक्त कपिल अवस्थी पुत्र स्व0 जगन्नाथ अवस्थी निवासी पूर्णागिरी नगर निकट तिवारी चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है।

घटनास्थल से मौके पर पुलिस ने आलाकत्ल फावडा बरामद हुआ है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां एवम् परिवार उसकी उपेक्षा करते थे, उसे घर से अलग दूसरे घर में रहने को दिया गया था। अब मां के द्वारा उस घर से भी निकलने को कहा जा रहा था एवम् अभियुक्त को उसके हिस्से से विरत किया जा रहा था, जिससे क्षुब्ध होकर उसके द्वारा घटना कारित की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!