भदोही।
विगत माह जनवरी में दिनांक 17 से 23 जनवरी 2025 तक नेहरू युवा केंद्र संगठन भदोही एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 25 स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका को जिले के विभिन्न तिराहा–चौराहा पर यातायात सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता गतिविधियों में सम्मिलित किया गया था, जिसमें यातायात समस्या को लोगों को यातायात से संबंधित नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया था।
इस क्रम में आज पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिमन्यु मांगलिक जी द्वारा इन 25 यातायात स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यातायात स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना अनुभव साझा किया पुलिस अधीक्षक ने यातायात स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका के उक्त कार्य में नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने हेतु सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसी क्रम में शिवम राय (पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ) और पंकज कुमार (शैक्षिक वक्ता) के द्वारा अभिमन्यु मांगलिक (पुलिस अधीक्षक भदोही), अनिल कुमार सिंह (यातायात प्रभारी), राम गोपाल चौहान सिंह (जिला युवा अधिकारी ,नेहरू युवा केंद्र भदोही ) को श्रीमद् भगवद् गीता की पुस्तिका एवं पौधा सप्रेम भेंट किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राम गोपाल चौहान सिंह (जिला युवा अधिकारी , नेहरू युवा केंद्र भदोही) अनिल कुमार सिंह (यातायात प्रभारी भदोही) अभिनव कुमार पांडे (राष्ट्रीय सहारा, ब्यूरो चीफ भदोही) विकास मिश्रा (पत्रकार भदोही)
शिवम राय (पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ), पंकज कुमार (शैक्षिक वक्ता), आदर्श सिंह , रविशंकर यादव, उत्कर्ष शुक्ला, फिरोज मंसूरी, स्नेहा यादव, मानसी यादव, शुभम मौर्या, शिवराज कनौजिया, काजल, अर्चना यादव, प्रिंस सरोज, सूजीत, आर्यन राय, आदि युवा गण उपस्थित रहे।