मिर्जापुर

₹27 लाख मूल्य की 240 बोतल अवैध अंग्रेजी के साथ 5 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार; तस्करी में प्रयुक्त 2 अदद चार पहिया वाहन बरामद

मिर्जापुर।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में थाना चिल्ह पुलिस, एसओजी/सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर-अमर बहादुर के नेतृत्व में  27 मार्च 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेढ़वा के पास सघन चेकिंग कर स्वीफ्ट कार अंकित वाहन संख्या बीआर 04 एआर 0737 व डिजायर कार वाहन संख्या बीआर 01 पीआर 0211 सवार 05 अभियुक्तगण धीरज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर राय निवासी दाउतपुर थाना शाहपुर जनपद पटना, बिहार, उम्र करीब 22 वर्ष,

राजकुमार पुत्र टुन्नु राय निवासी गौरैया स्थाना थाना मनेर जनपद पटना, बिहार, उम्र करीब 26 वर्ष,

पंकज कुमार पुत्र अशोक राय निवासी हरशाम चक थाना अकिलपुर जनपद पटना, बिहार, उम्र करीब 24 वर्ष, वरूण कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी गोलारोड़ थाना रूपसपुर जनपद पटना, बिहार, उम्र करीब 26 वर्ष एवं प्रिंस राज पुत्र राजेन्द्र चौबे निवासी बैंक कालोनी थाना एअरपोर्ट जनपद पटना, बिहार, उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बरामद वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त दोनों वाहनों में लदी हुई कुल 240 बोतल (180 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चिल्ह पर मु0अ0स0- 66/2025 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा। शराब तस्करी में प्रयुक्त उक्त दोनों वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अंग्रेजी शराब को हरियाणा से कम दाम में खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दोनों वाहनों में छिपाकर ले जा रहे शराब को आप लोग द्वारा पकड़ लिया गया।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!