News

एपेक्स चुनार में मेडप्लस के साथ पूल कॅम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 150 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

मिर्जापुर।
चुनार, मिर्जापुर। फार्मेसी छात्रों को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने हेतु एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी समसपुर चुनार के प्रांगण में फार्मेसी प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री के नेतृत्व में स्थापित प्लेसमेंट इकाई द्वारा फार्मेसी अंतिम वर्ष एवं पासआउट बी.फार्मा एवं डी.फार्म डिग्री छात्रों हेतु पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025-26 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत की अग्रणी फार्मेसी चेन कंपनी मेडप्लस की सहभागिता रही।
प्लेसमेंट ड्राइव में मेडप्लस की ओर से सीनियर मैनेजर महादेव के एस, एचआर एग्जीक्यूटिव कार्तिक चंद्रा दे एवं रीजनल मैनेजर सुमित घोष ने छात्रों का मूल्यांकन कर चयन प्रक्रिया को सम्पन्न किया। पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख फार्मेसी संस्थानों एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, विंध्य गुरुकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कृषक कॉलेज ऑफ फार्मेसी, आशा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, शीयेट कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मिशन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कमला नेहरू कॉलेज ऑफ फार्मेसी, केआईटी, यूनाइटेड कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हरिश्चंद्र कॉलेज ऑफ फार्मेसी, के. जे. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, वाराणसी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, केएन मोदी फार्मेसी कॉलेज, गाजियाबाद के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन प्रो डॉ. एस. के. सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा यह उपलब्धि न केवल संस्थान की सफलता का प्रतीक है बल्कि छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक ठोस पहल है। प्राचार्य प्रो डॉ. सुनील मिस्त्री ने कहा संस्थान हमेशा से ही छात्रों के करियर विकास हेतु प्रयासरत रहा है। यह सफलता संस्था की सतत मेहनत, छात्रों की लगन एवं प्लेसमेंट टीम के सहयोग का परिणाम है। प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. अभय वर्मा, डॉ. विवेक कुमार पटेल एवं योगेश शर्मा संग फार्मेसी के सभी फैकल्टी सदस्यों का पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!