News

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ किसान का शव

0 पुस्तैनी जमीन पर तीन वर्षों से रहकर अनाज की खेती करता था

0 वरिष्ठ एसपी सोमेन वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण घटना स्थल पर पहूंचकर निरीक्षण किया
अहरौरा, मिर्जापुर।

अहरौरा थाना क्षेत्र के बनइमलिया गांव में खेत (खलिहान) में 50 वर्षीय किसान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन सोमवार की सुबह चकरघट्टा चंदौली निवासी रोशन अली पुत्र हबीब (50) वर्ष अपने पुस्तैनी जमीन पर पिछले तीन वर्षों से जमीन पर खेती-बाड़ी का कार्य करता था आज सुबह पड़ोस के ही एक किसान ने शव को देखकर अहरौरा पुलिस को सुचना दी। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहूंचकर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छान बिन में जुट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ एसपी सोमेन वर्मा के साथ मड़िहान सीओ मुनेंद्र पाल सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि रोशन अली का शव उसके पुस्तैनी खेत में मिली हुई है और बनइमिलिया जंगल में लगभग तीन वर्षों से झोपड़ी डाल कर निवास करते थे और अपने फसल की देखभाल भी करते थे। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ठ हो पायेगा।
मृतक के छोटा भाई हबीब ने बताया कि हमलोग की पुस्तैनी जमीन 18 बीघा जमीन हैं, जो रोशन अली अकेले रहकर रहर की खेती करके जीवन यापन करते थे। अहरौरा पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया गया, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा कि हत्या हुई या फिर अन्य वजह से मौत हुई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!