मिर्जापुर।
रविवार को मंडलीय अस्पताल के सरकारी रक्तकेंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए रॉबिन हुड आर्मी द्वारा देर रात आकस्मिक रूप से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 8 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया तथा नियमित जांच के उपरांत 6 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में देवाशीष पाण्डेय, गणेश चौरसिया, सागर जायसवाल, आशीष जायसवाल, रितेश कुमार गुप्ता, विवेक आदि सम्मिलित रहे।
शिविर में उपस्थित अभिषेक साहु ने बताया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। इसीलिए हम एक मुहिम जिंदगी बचाने के अंतर्गत रक्तदान जैसे पवित्र कार्य से जुड़े हुए है। रक्त की कमी से किसी की जान न जाय, ये हमारा हमेशा प्रयास रहा है, रक्त की कमी को देखते हुए यह रक्तदान शिविर लगाया गया है। रक्तकेंद्र के जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने इस विषम परिस्थिति में रक्त केंद्र की मदद करने के लिए सभी रक्तदाताओं एव राॅबिन हुड आर्मी का धन्यवाद किया। शिविर के दौरान शैलेंद्र सिंह, प्रदीप राजभर, अमित गुप्ता, दिनेश गुप्ता, उपस्थित रहें।