जन्मदिन एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान की 11वीं सालगिरह पर ग्रीनगुरु ने किया पौधरोपण
फोटो सहित
मिर्जापुर।
29 अप्रैल 2025 को 3591 वें दिन लगातार पौधरोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 3591वें दिन के क्रम में अपने जन्म दिन एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान की 11 वीं साल गिरह के अवसर पर शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के परिसर में स्वयं द्वारा गूटी विधि से तैयार किया गया अमरूद के पौध का रोपण लव कुश, दीपनारायन सिंह, प्रदीप सोनकर व अनुज कुमार के साथ प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने किया।
इस अवसर पर ब्रांड अम्बेस्डर मीरजापुर नगर पालिका प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने बतलाया कि 29 अप्रैल 2014 को अपने जन्मदिन के अवसर पर एलोवेरा के पौध का रोपण आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा कचार मीरजापुर में कर के पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान की शुरुआत किया था, जिसका आज ग्यारह वर्ष पूरा हो गया।
साथ ही बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।