0 प्रतिबन्ध अवधि में दोपहिया वाहन ही चल सकेंगे पुल पर
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 मीरजापुर रमेश चंद्र द्वारा जनपद मीरजापुर में लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के किमी0 310 में गंगा नदी पर स्थित शास्त्री सेतु की जाँच केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के वरिष्ठ प्रमुख वैज्ञानिक एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक-23-04-2019 से 29-04-2019 के बीच किये जाने के समय यातायात रोकने के सम्बन्ध में प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर पीयूष श्रीवास्तव द्वारा जनपदीय यातायात पुलिस को जाँच के समय शास्त्री पुल पर आवागमन पूर्णतया बन्द रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त जाँच अवधि के दौरान शास्त्री सेतु की क्षमता की जाँच दिनांक-23-04-2019 से 29-04-2019 तक केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (वैज्ञानिक एवं औद्यागिक परिसर, विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी मंत्रालय, भारत सरकार) नई दिल्ली के वरिष्ठ प्रमुख वैज्ञानिक एवं उनकी टीम द्वारा मोबाईल ब्रिज इन्स्पेक्शन यूनिट नामक वाहन द्वारा की जायेगी। निरीक्षण के समय पुल पर वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रखा जाना अतिआवश्यक है। अतः उक्त जाँच के दृष्टिगत जनपद में गंगा नदी के पुल पर स्थित शास्त्री सेतु पर दिनांक-23-04-2019 से 29-04-2019 तक यातायात पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। इस दौरान केवल मोटरसाईकिल व साईकिल को ही पुल पर जाने दिया जायेगा।