अंतर्राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव मिर्जापुर की बहू बनेगी, मिर्जापुर वासियो मे खुशी की लहर

0 नायब सूबेदार एशिया गोल्ड मेडलिस्ट धर्मराज सिंह यादव के साथ 15 जून को परिणय सूत्र में बूूधेगी
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज .

अंतरराष्ट्रीय कॉमनवेल्थ गेम स्वर्ण पदक विजेता एवं यश भारती से सम्मानित पूनम यादव मिर्जापुर की बहू बनने जा रही है। पूनम स्थानीय निवासी नायब सूबेदार एशिया गोल्ड मेडलिस्ट धर्मराज सिंह यादव के साथ 15 जून को परिणय सूत्र में बंधने जा रही हजिससेस वैवाहिक आयोजन से जहा जनपद के खिलाड़ियों में हरष उत्साह और उमंग है और मिर्जापुर जनपद में खुशी की लहर है कि मिर्जापुर जनपद में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव मिर्जापुर की बहू होने जा रही है।

इसकी जानकारी धर्मराज सिंह यादव बड़े भाई समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने दिया है। उनहोने बताया कि न सिरफ याादव समाज बल्कि खेल जगत से छुडे एवं युवा पीढी मे इस वैवाहिक समारोह की काफी खुशी देखी जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!