मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के विरोही गाँव स्थित चौराहे के निकट खुलेआम गांजा की बिक्री हो रही है। इससे न केवल युवा पीढी बल्कि किशोर भी नशे के आदि हो रहे है। लोगो द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी थाना व चौकी के मदद से कोई गाजा की बिक्री को रोकवा नही पा रहा है।
बताया जाता है कि बिरोही गाव मे गाजा बिक्री की वजह से स्थानीय अगले बगल के लोगो को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा रहा है। गजेडी यार किसके दम लगा खिसके तक हो, तो ठीक लेकिन यहा अक्सर संभ्रांत जनो को गाली गलौज देना और आपस मे मारपीट करने जैसी नौबत आ जाती है।
बताया जाता है कि दुकानदार गजेडीओ को लेकर बैठा रहता है और पूर्ण रूप से प्रतिबंधित गाजा की बिक्री खुलेआम कर रहा है। खुलेआम बिक्री से युवा पीढी ही नही बच्चे भी इसकी लती हो रहे है। यही नही इसी मार्ग से कई स्कूल मे पढने वाले छात्र छात्राए भी गुजरती है, जिन पर छिटाकशी की भी शिकायत आएदिन आती रहती है।
आरोप है कि स्थानीय पुलिस के नुमाइंदगी करने वाले लोग यहा हफ्ते पंद्रह दिन मे आती तो जरूर है पर इस प्रतिबंधित मादक पदार्थ पर रोक लगाने की बजाय मुट्ठी गरमा कर चले जाती है। स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिरोही मे हो रहे गाजा बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।