अदालत

बच्चियो को गर्भावस्था में जीने व दुनिया मे रहने का अधिकार: नेहा गंगवार

0 विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर कार्यक्रम का सम्पन्न

पड़री (मिर्ज़ापुर) @ विन्ध्य न्यूज

विकास खण्ड पहाड़ी के पड़री स्थित शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय में शनिवार को सिविल जज व विधिक सेवा प्राधिकरण के लोगो द्वारा महिला सुरक्षा व उनके अधिकार व अन्य विन्दुओं को लेकर जागरूकता शिविर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेहा गंगवार सिविल जज सिनियर डिवीजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिर्ज़ापुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की बच्चे व बच्चियां दोनों का समान अधिकार है। बच्चियो को गर्भावस्था में जीने व दुनिया मे रहने का अधिकार है और जन्म लेने के बाद जीने पड़ने रहने का उतना ही अधिकार है जितना बच्चो का है।

6 से 14 वर्ष तक के बच्चों व बच्चियो को निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कराने का सरकार का मंशा है। जब बच्चे व बच्चियां बड़े होते है तो उनसे कुछ गलतियां भी हुआ करती है।तो उनको अपराध के नजरिये से न देखते हुए बल्कि उनको सुधारने का प्रयास किया जाए। 18 वर्ष से कम आयु के जो बच्चे है उनके साथ अपराधों के संदर्भ में सामान्य तरीके के नियमो को नही अपनाना चाहिए। उनको यह महसूस न हो लाइन जस्टिक बोर्ड ऐसे बच्चे जो अपराध में दोष सिद्ध हो गए हो उनके रखने की जो ब्यवस्था है। उससे उन्हें यह न महसूस हो की हमारे अपराध का यह परिणाम है।

उन्होंने महिला सुरक्षा व अधिकार के विषय मे बताया की सामान्य अधिकार है और आपके साथ अगर किसी भी प्रकार की कोई घटना कही आते जाते वक्त घटती है तो उस मामले को लेकर सामने आए और इसकी जानकारी अपने अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन को अवगत कराएं।आपके सहयोग के लिए सरकार की तरफ से अनेक प्रकार के हेल्पलाइन नम्बर उपलब्ध कराया गया। जैसे 100 नंबर 1090 नंबर 1098 आदि नम्बरो पर इसकी सूचना देकर कार्यवाही करा सकती है। और ऐसे लोग जो आपके सम्मान व स्वाभिमान से खिलवाड़ करते है।उनको दंडित कराया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने भी बच्चो को इससे जड़े निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्रबंधक डॉ मधुलिका सिंह व संचालन श्यामधर चतुर्वेदी ने किया।जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी लोगो का आभार गीत के माध्यम से कॉलेज के संस्थापक डॉ संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों में सुरेन्द्र त्रिपाठी, रमेन्द्र कुमार शुक्ला, सुरेन्द्र कुमार दुबे, पार्वती पांडेय व कालेज के छात्र छात्राओं व अध्यापकगण शिविर में उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!