0 अनुपस्थित पाये गये कई अध्यापकों का एक दिन का वेतन कटा
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
विभिन्न अनियमितताओं के चलते बीएसए प्रवीण तिवारी ने लालगंज के तीन एनपीआरसी व एक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। शनिवार को विकास खंड के 53 विद्यालयों का मैराथन निरीक्षण किया गया था, जिसमें बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई।
लालगंज विकास खंड में शनिवार को सभी जिला समन्वयक व खंड विकास अधिकारियों ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। विभिन्न अनियमितताओं के चलते बीएसए ने दुबार कला, गंगहरा कला व तेंदुहनी कला के एनपीआरसी को निलंबित कर दिया।
इसके साथ ही मड़िहान के राहकला के अध्यापक के संबंध में वायरल हुए वीडियों के चलते उनको भी निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी शिक्षकों से कहा है कि वे अपने कर्तव्य के पालन में कोई कोताही न बरतें, यदि कोई अनियमितता मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय गंगहरा कला व प्राथमिक विद्यालय रेही बंद पाया गया था। यहां के समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ कला के अनुपस्थित प्रधानाध्यापक का उस दिन का वेतन काटा गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतार कला व प्राथमिक विद्यालय पुराकाशी नाथ व प्राथमिक विद्यालय पचोखर भी बंद पाया गया था। वहां के भी समस्त स्टाफ का वेतन रोका गया। साथ पुरा काशीनाथ के प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय पतारकला के अनुपस्थित दो अध्यापक व एक शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन अथवा मानदेय की कटौती की गई।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय मंझियार के अनुपस्थित अध्यापकों व शिक्षामित्रों का एक एक दिन का वेतन काटा गया।