0 गंंगा किनारे के गांवों को करें वास्तविक रूप से ओ0डी0एफ0
मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह ने आज अपने कार्यालय सभागार में मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक कर मण्डल के जिलों में कराये जा रहे विकास कार्यो, कानू व्यवस्था, कर-करेत्तर/राजस्व वसूली तथा गांवंश आश्रय स्थलों की प्रगति व स्थिति के बारे में बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि गांवंश आश्रय स्थलों के पशुओं की निगरानी के लगे कर्मचारी उनके दे-भाल पर बराबर घ्यान दें तथा सम्बंधित चिकित्साधिकारी नियमित रूप से पशुओं के स्वास्थ्य की जॉंच करे।
उन्होंने कहा कि भूसा व हरा चारा के लोगांं से अनुरोध कर भूसादान भी लिया जाये। कहा कि भूसा के साथ चूनी-चोकर व खली का भी मिश्रण किया जाये ताकि वे भूसा को खा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी पशु के बीमार होने पर तत्कल चिकित्सक को सूचित किया जाये। कहा कि पशु आश्रय स्थलों की सफाई कराये यदि कीचड हो तो उसे तत्कल साफा कराया जाये।
विकास समीक्षा के दौरान आयुक्त आनन्द कुमार ने सडकों खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सडकों में गड्ढों को ठीक कराया जायं इस अवसर पर पर जिलाधिकारी मीरजापुर श्री अनुराग पटेल ने बताया कि मीरजापुर के नटवा ंतिराहा तथा ईमामबाड राड पर मुख्य सडक पर काफी बडे गड्ढे हो गये जिससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है, जिस आयफक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाये। इस दौरान आयुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग के ओ0डी0आर/एफ0डी0आर0/राज्य मार्गो के अनुरक्ष की सिथति के बारे में विस्तुत समीक्षा र्की।
वुक्षारोपण की समीक्षा में आयुक्त ने कहा कि मनरेगा वृक्षारोपण कार्य में सहयोग लिया जाये तथा प्रत्येक जनपद में प्राप्त लक्ष्य के सापूक्ष वृक्षारोपण कराया जाये। पंजायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा के किनारे गांवों वास्तविक रूप में शत प्रतिशत ओ0डी0एफ0 किया जाये तथा अभी भी जो लोग बाहर शौच के लिये जा रहे उनमें जागरूकता लाई जाये ताकि वे लोग भी शोचालय का प्रयोग करें। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कक्षा-8 तक के छात्र/छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों व जूता मोजा का वितरण कर दिया गया है स्कूल बैग अभी स्कूलों को प्राप्त न होने से वितरण नहीं किया गया। आयुक्त के द्वारा अध्यापकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी करने पर जिलाधिकारी भदोही ने कहा कि मुख्य सडक के किनारे वाले स्कूल में तो अध्यापक आ रहे हैं परन्तु दूर-दराज के गांवों में अध्यापकों की उपस्थित शत प्रतिशत नहीं हो रही हैं जिस पर आयुक्त ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को कडे निर्देश दिये कि स्कूलों की औचक निरीक्षण किया जाये तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले को दण्डित किया जाये। विद्यत आपूर्ति पर तीनों जिले के जिलाधिकारी के द्वारा मानक के अनुसार ठीक बताया गया परन्तु ट्ा्रसंफार्मरों के बलने की स्थिति ठीक नहीं है जिस पर अधीक्षण अभ्यिन्ता ने बताया कि ट््रासंफार्मरों की आपूर्ति न होने से कठिनाई आ रही है जिसके लिये पत्राचार किया जा रहा है। सौभाग्य योजना के प्रगति की भी समीक्षा की गयी।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान पारदर्शी किसान सेवा के अन्तर्गत् शत प्रतिशत विशेष कर लधु व मध्यम किसानों का पंजीकरण हो जाये ताकि वे योजना का लाभ उठा सके। इसी प्रकार मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के सम्बन्ध में आयुक्त ने कहा कि जॉच के बाद मिट्टी में जो कमिया आ रही है तथा उसके उपचार के लिये क्या करना है यह भी कार्ड देते समय किसानों को बताया जाये। फसल बीमा योजना के तहत पात्र किसानों को लाभ दिने पर बल दिया गया। प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि आवासों का निर्माण समय से कराया जाये। उन्होंने कहा आई0सी0डी0एस0 विभाग गांवों में सुपोषित गांवों में नियमित रूप से पोषहार व आयरन आदि गोलियों का वितरण सुनिश्चित करायें ताकि गांव को सुपोषित गांव घोषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि लाल व पीले श्रेणी के कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से देखभाल कर उन्हें हरी श्रेणी में लाया जाये। कार्यदायी संस्थाओं से इ्र्र-टेन्डरिं के प्रगति की भी समीक्षा की गयी।
अवैध खनन की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि जनपद सोनभद्र में अवैध खनन की काफी शिकायतें मिल रही है जब कि मीरजापुर में मात्र एक शिकायत प्राप्त हुये जिलाधिकारी सोनभद्र अवैध खनन करने ेवालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। नहरों के टेल तक पानी पहुॅचाने पर अधीक्षण अभ्यिन्ता सिंचाई ने बताया कि बरसात कम होने की वजह से अभी डेमों में काफी कम पानी है जिससे दिक्कत आ रही है।
जिलाधिकारी मीरजापुर ने कहा कि बन्धियों के बीच-बीच कई स्थानों पर टूटने से किसानों के सफसलों का नुकसान हो रहा है सिंचाई विभाग प्रत्येक बन्धियों का निरीक्षण कर मरम्मत करायें ताकि टूटने से किसनों के सफल नुकसान न हाने पाये। पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पर्यटन सूचनाधिकारी को कडी फटकार लगाते हुये कहा कि पर्यटन की असीम सम्भावनायें है।जब कि पर्यटन विभाग के लचर व्यवस्था से पर्यटन के क्षेत्र में विकास नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व जनपद के अधिकारी यदि जनपद में रहना है कार्य करें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिये पत्राचार किया जायेगा। इस दौरान द्योग, अमुत योजना, लघु सिचाई, एन0आर0एल0एम0, सहित सभी विकास योजनाओं की समीक्षा बिन्दुवार की गयी।
बेठक मेंं आयुक्त आनन्द कुमार सिंह व डी0आई0जी श्री पीयूष श्रीवास्वत के द्वारा तीनों में जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी जिसमें आयुक्त ने कहा कि राजस्व मामलों के झगडों कों प्राथमिकता के आधार पर मौके पर राजस्व व पुलिस की टीम जा करे ताकि कहीं विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। इस दौरान भुमाफिया, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, महिला उत्पीडन सहित सभी बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। इसी दौरान आयुक्त द्वारा कर करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक मदों में वसूली करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बैठक में वादों के निस्तारण, आईजी0आर0एस0 पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गयी। कहा कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर अनुराग पटेल, भदोही राजेन्द्र प्रसाद, सोनभद्र एस0राज लिंगम, अपर आयुक्त प्रशासन संयुक्त विकास आयुक्त ओ0पी0 पण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, मुख्य वन संरक्षक, सोनभद्र अजय सिंह, सी0डी0ओ0 सोनभद्र के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे ।