शोक संवेदना

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जाना ऐसा लगा मानो मेरा मार्गदर्शक चला गया: अनुप्रिया पटेल

0 सुषमा स्वराज जी के निधन पर अनुप्रिया पटेल ने गहरा दु:ख प्रकट किया
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है। अनुप्रिया पटेल ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की कामना की।

श्रीमती पटेल ने कहा है, “ सुषमा स्वराज जी का जाना ऐसा लग रहा है कि मानो जीवन ठहर गया है। मुझे बचपन से सुषमा स्वराज जी की भाषण शैली, उनका सौम्य चेहरा , किसी भी गंभीर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने की अद्भुत शैली बहुत ही आकर्षक लगती थी। सुषमा स्वराज जी का जाना ऐसा लगा कि मेरा एक मार्गदर्शक चला गया।”

श्रीमती पटेल ने कहा कि सुषमा स्वराज जी सदैव देशवासियों के लिए एक एक प्रेरणा देने वाली वरिष्ठ नेता के तौर पर याद की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जी का हमारे प्रधानमंत्री जी के नाम आखिरी ट्वीट खुद बयां करता है कि हम सबकी मार्ग दर्शक सुषमा स्वराज जी में देश भक्ति की भावना किस कदर कूट-कूट कर भरी हुई थी। देश हित एवं लोक- कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को देशवासी सदैव याद रखेंगे।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि सुषमा स्वराज जी की कमी सदैव खलेगी। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को धैर्य एवं साहस प्रदान करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!