धर्म संस्कृति

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल का बच्चो मे संस्कार के साथ ही संस्कृति का पहल सराहनीय: संजना श्रीवास्तव

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

गोस्वामी तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य मे नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मे बुधवार को श्री रामचरितमानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विन्ध्याचल मंडल के डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव की पत्नी संजना श्रीवास्तव एवं विद्यालय की चेयरपर्सन डा0 टी0 भाटिया ने गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

दीप प्रज्वलन के उपरांत मुंशी प्रेमचंद कृति नमक का दरोगा का मंचन किया गया। तत्पश्चात कुल 14 टोकियो ने श्री रामचरितमानस गायन प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। बच्चो का गायन उपस्थित अतिथियो को आह्लादित कर रहा था। लग रहा था जैसे कोई मानसिक मर्मज्ञ मानसिक की पंक्तिया सधे हुए कलाकार की तरह प्रस्तुत कर रहा हो। गायन सुनकर लोग भाव विभोर होने के साथ ही भक्ति रस से ओतप्रोत हो गये।

मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीवास्तव ने दोनो ही कार्यक्रम की प्रशंसा की और बच्चो का हौसला आफजाई किया। उन्होने कहा कि विद्यालय संस्कार और संस्कृति दोनो प्रदान कर्ता है और निश्चित तौर से डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल बच्चो मे संस्कार के साथ साथ संस्कृति का भी ध्यान रख रहा है जो काबिले तारीफ है।

इस दौरान रंजना श्रीवास्तव एवं अंशु अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका अदा की। स्कूल की डाइरेक्टर अपराजिता सिंह ने आगत अतिथियो साहितयकारो का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित भी किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!