रेल समाचार

नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम और नगदी समेत जहरखुरान गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
शनिवार को उच्चाधिकारीओ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रबीन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल सर्वदेव यादव, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर में चेकिंग की गई।

दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर के प्लेटफार्म नंबर 01 के पूर्वी तरफ बनी सीमेंटेड बेन्च से 30 -40 कदम स्टेशन नाम पट्टिका से आगे ढलान रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर बहद थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर पर दो शातिर किस्म के पेशेवर अपराधी गिरफ्तार किया गया। वह चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर हैं। गिरफ्तार अभियुक्तो केे नाम क्रमश सनी गुप्ता पुत्र टुनटुन गुप्ता ननिआसी हरदीपुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर उम्र 22 वर्ष और सनी यादव पुत्र नानूह निवासी पथरहिया डंगहर थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर उम्र 26 वर्ष है।

अभियुक्त सनी गुप्ता के कब्जे से 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम, व अपराध संख्या 100/19 धारा 3380,41 आईपीसी से ₹ 950 नगद, व अपराध संख्या 102/19 धारा 3380, 411 आईपीसी से ₹ 900 नगद बरामद हुुआ। कुल 1850 रुपया नगद बरामद हुआ तथा अभियुक्त सनी यादव के कब्जे से 80 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ। जिनको शनिवार को भोर मे 03:25 पर गिरफ्तार किया गया।

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त अभियुक्त गण सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करते हैं जिनकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त गण को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!