विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर अपराध नियंत्रण मेे आरपीएफ इंस्पेक्टर रजनीश राय ने नया प्रयोग शुुरू किया है। उन्होंने न केवल कुलियो के महत्व को समझा है बल्कि उनके जरिये क्राइम कंट्रोल की भी व्यवस्था मुकम्मल करने का एक पहल किया है।
मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत करते हुए रेल सुरक्षा बल मिर्जापुर पर प्रभारी निरीक्षक रजनीश राय द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर कार्यरत सभी कुलियों की मीटिंग की गई। इस मीटिंग में उनसे अपेक्षा की गयी कि उन्हें अपने कार्य के दौरान यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, सामान आदि दृष्टिगत हो तो तत्काल RPF को सूचित करे।
कुलियो को निर्देशित किया कि ज्यादातर सभी प्लेटफार्म पर कुली काफी संख्या मे है और उनकी नजर अकसर यात्रीयो के सामान पर रहती है। ऐसे मे वे इस बात पर गौर करे कि कोई भी संदिग्ध चीज स्टेशन परिसर या प्लेटफार्म पर न पडी हो। कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यह हमेशा के लिए धयान देना जरूरी है।
इस अवसर पर सभी कुलियो ने आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय के निर्देश का पालन करने के साथ ही उनके इस पहल की सराहना की।