विन्ध्याचल मंडल के सभी नागरिको से अपील
बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं। यातायात नियम का पालन करे और सुरक्षित तरीके से वाहन को चलायें। इसके प्रति अपने दोस्तों और दूसरों को भी जागरूक करें।
* सफर में कितनी कम हो दूरी, हेलमेट लगाना है जरूरी।
* वाहन को तेज मत चलाओ, अपने जीवन को दाव पर मत लगाओं।
* न किसी के दांत तोड़ें, न अपने तुड़वायें,
कृपया गाड़ी को धीरे-धीरे चलायें।
* जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,
वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा।
* सुरक्षा जीवन का अर्थ हैं,
सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ हैं।
* वाहन चलाते वक्त एक भूल करे नुक्सान,
जिंदगी से छीने ख़ुशियाँ और मुस्कान।
* अच्छे नागरिक बनकर दिखायें,
सड़क पर वाहन को सुरक्षित चलायें।
* आप चलायें कोई भी वाहन,
सड़क नियमों का करे पालन।
* वाहन चलाते वक्त मत करो मस्ती,
बात समझो दोस्त, जिन्दगी नहीं है सस्ती।
* गाड़ी को धीमा चलायें,
अपना कीमती जीवन बचायें।
* हेलमेट लगाओ, जान बचाओं।
* सुन लो ये अनमोल वचन सदा सड़क पर रखो ध्यान,
तेरा एक परिवार है जिसकी बसी है तुझमें जान।
* सड़क सुरक्षा नियमों का करों सम्मान,
न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान।
* दुर्घटना पर लगेगा ताला,
जब पहनोगे सुरक्षा की माला (हेलमेट)।
संभागीय खाद्य नियंत्रक विन्ध्याचल मंडल मिर्जापुर के. के. सिंह की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ