मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज।
73 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय ने रिजर्व पुलिस लाईन्स, मीरजापुर व कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना/चौकियों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।
रिजर्व पुलिस लाईन्स मीरजापुर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में एसपी ने ध्वजारोहण के पश्चात सलामी गार्द द्वारा ध्वज को सलामी दी। पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपनी ड्युटी निस्वार्थ भाव से व परिश्रम के साथ मन लगाकर खुश होकर करें। साथ ही समस्त पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी। 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जनपद मीरजापुर के पुलिस कर्मियों में 01 को उतकृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 02 कर्मचारीयों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया तथा 37 पुलिस कर्मियों को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय सेवा पदक हेतु चयन किया गया था, जिसमें 21 पुलिस कर्मियों को अति उतकृष्ट सेवा पदक व 16 पुलिसकर्मियों को उतकृष्ट सेवा पदक के लिए जनपद से नामित किया गया था।
इसके अतिरिक्त युपी 100 मुख्यालय द्वारा जनपद के 08 युपी 100 के पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पाने वाले 03 कर्मचारीयों को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने पदक लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो मे निरीक्षक गोपनीय बृजेश कुमार श्रीवास्तव, स्टेनो पुलिस अधीक्षक को उतकृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, उपनिरीक्षक यातयात पुलिस श्रीराम सिंह यातायात शाखा मीरजापुर को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा मुख्य आरक्षी श्रीराम उपाध्याय श्रेष्ठ पेशी पुलिसको सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।
इसी क्रम में पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरुप पाण्डेय द्वारा, थाना कोतवाली शहर में क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार व थाना चुनार मे क्षेत्राधिकारी चुनार हितेन्द्र कृष्ण, थाना लालगंज में क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना कोतवाली देहात में क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, थाना मड़िहान में क्षेत्राधिकारी आपरेशन रमाकान्त ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह के साथ पुलिस लाईन के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।