घटना दुर्घटना

ससुर की लाइसेंसी बंंदूक से ससुराल गए अधिवक्ता की गोली गोली लगने से रहस्यमय मौत, गांव मे फैली सनसनी

0 परिजन बोले- की गयी है हत्या, ससुराली आत्महत्या का अलाप रहे राग
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

ससुर के लाइसेंसी बंंदूक से ससुराल गए अधिवक्ता की गोली गोली लगने से रहस्यमय परिस्थिति मे मौत हो गयी।
जिससे पूरे गाव मे सनसनी फैल गयी है। परिजन आरोप लगा रहे है कि अधिवक्ता की हत्या की गयी है, जबकि ससुराली जन आत्महत्या का राग अलाप रहे हैै।

जानकारी के अनुसार जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईपट्टी धोबियान गली निवासी अधिवक्ता मनीष कुमार रक्षाबंधन पर अपनी पत्नी संगीता को लेकर पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गांव स्थित अपने ससुराल गए थे। वहां पर शाम को ससुर लालमनी के लाइसेंसी बंदूक से चली गोली अधिवक्ता का सिर में लगी।

गोली लगने से अधिवक्ता का सिर के पीछे का हिस्सा उड़ गया। ससुराल वाले अधिवक्ता मनीष के घर सूचना न देकर शव को लेकर उनके घर आए। घर आकर बताया कि मनीष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। परिजन मनीष को लेकर मण्डलीय अस्पताल आए। जहां डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

सूचना पर पहुंचे पड़री थानाध्यक्ष साजिद सिद्दकी जांच पड़ताल में जुट गए। ससुराल वाले आत्महत्या बता रहे है, तो वही अधिवक्ता के घरवाले कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। लेकिन जिस तरह से अधिवक्ता को गोली लगी है। उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!