0 स्कार्ड संस्था ने 1090 चौराहे पर किया कार्यक्रम
लखनऊ @ विन्ध्य नयूज
स्वंतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्कार्ड संस्था (सोशल कलेक्टिव एक्शन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट) ने 1090 चौराहे पर ‘एक आज़ादी ऐसी भी’ कार्यक्रम के अंतर्गत 25 गरीब बच्चो को एजुकेशन किट वितरित की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन माधुरी हलवासिया ने इस मौके पर कहा की आज़ादी के बहुत सारे सन्दर्भ होते है, उसी मे से एक है शिक्षा जिसके बिना इंसान जानवर के समान होता है. आज इन जरूरतमंद बच्चो को शिक्षण सामग्री बाँट कर ऐसा लग रहा है की मे देश के विकास मे कुछ भूमिका अदा कर रही हूँ.
स्कार्ड के अध्यक्ष विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक इस कार्यक्रम के द्वारा वह इस बात का सन्देश देना चाहते है की आजादी और शिक्षा को साथ रख कर ही भारत देश का विकास संभव है. आने वाले समय मे भी स्कार्ड पूरे प्रदेश मे इस तरह के कार्यक्रम करता रहेगा। खालिद गौरी ने कहा गरीब बच्चो को तालीम के साथ ही आजादी के मायने बताना भी बहुत जरूरी है कि कैसे हमारे महापुरुषों ने कुर्बानी देकर आजादी हासिल की।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ने कहा की ये काफी ज़रूरी है की जिनको मदद की जरूरत है उनको ही सुविधाओं का लाभ मिले, अन्यथा सारी मेहनत व्यर्थ चली जाती है।